Partially Confirm Ticket: भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों के लिए टिकट बुकिंग एक अहम पहलू है कई बार ऐसा भी होता है कि एक ही PNR नंबर पर बुक किया गया टिकटों में से कुछ वेटिंग रह जाता है और कुछ कन्फर्म हो जाता है इस स्थिति को Partially Confirm टिकट कहा जाता है ऐसा होना के बाद यात्रियों के मन अबाउट सवाल आते है कि क्या यात्रा कर सकते है या फिर नहीं ओर से भी सोचते है कि कोई इस टिकट के साथ ट्रेन में पकड़े गए तो जुल्माना तो नहीं देने पड़ेंगे तो आज के इस लेख में हम इस के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे तो आप इस लेख को पूरा पढ़े.
Table of Contents
Partially Confirm Ticket क्या होता है?
Partially Confirm टिकट एक ऐसी स्थिति है जहां एक ही PNR नंबर पर कई टिकट बुक की गई किया जात है ऐसा करने पर कभी कभी ये देखने को मिलता है कि कुछ टिकटे कन्फर्म हो जाता है और कुछ वेटिंग रह जात है अगर आप ने 6 टिकट बुक किए ओर 4 टिकटी कन्फर्म हो गया और 2 वेटिंग रह गया तो इसे Partially Confirm टिकट कहते है.
Partially Confirm Ticket से यात्री यात्रा कर सकता हैं
Partially Confirm टिकट से आप यात्रा कर सकते है भारतीय रेलवे के नियमों के द्वारा अगर आप एक ही PNR पर कुछ टिकट कंफर्म हो जात है और कुछ वेटिंग ही रह जात है तो तो यात्री कर सकते है इसके लिए आप को किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान कर सामना नहीं करना होगा.
Partially Confirm Ticket के फायदे
Partially Confirm टिकट के निम्नलिखित फायदे है.
- सभी लोग एक साथ एक ही बोगी में यात्रा कर सकते हैं.
- टिकट स्वचालित रूप से कैंसिल नहीं किया जाता है.
- वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को भी यात्रा का मौका मिल जाता है.
Partially Confirm Ticket के नुकसान
Partially Confirm टिकट के कुछ फायदे है तो कुछ नुक्सान भी है इस टिकट के निम्नलिखित नुकसान है.
- वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को सीट की कोई गारंटी नहीं होती.
- यात्रा के दौरान वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है.
- Partially Confirm टिकट का रिफंड प्रक्रिया जटिल हो सकती है.
Partially Confirm Ticket पर TTE की भूमिका
Train Ticket Examiner Partially Confirm टिकट वाले यात्रियों के लिए एक अहम भूमिका निभाते है जो निम्नलिखित है.
- अगर कोई सीट खाली होती है, तो उस सीट को TTE उसे वेटिंग यात्री को दे सकता है.
- TTE वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति भी दे सकता है
- TTE यात्रियों को उपलब्ध विकल्पों के बारे में बहुत सी जानकारी देते हैं. जो यात्रियों को भी पता होता हैं.
Partially Confirm Ticket पर रिफंड नीति
Partially Confirm टिकट पर रिफंड की प्रक्रिया थोड़ा मुश्किल है. Partially Confirm टिकट के रिफंड के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं द्वारा लिया जा सकता है.
- Partially Confirm टिकट का भी रिफंड सामान्य नियमों के अनुसार किया जाता है.
- इनके लिए TDR फाइल करना पड़ता है.
- अगर Partially Confirm टिकट वाले कुछ यात्री यात्रा करते हैं और कुछ नहीं करते है, तो TTE से प्रमाण पत्र लेना होगा.
- रिफंड की राशि यात्रा न करने वाले यात्रियों की संख्या और टिकट कैंसिलेशन के समय पर निर्भर करता है.
- अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC के आधिकारिक पोर्टल को देख सकते है.
Partially Confirm Ticket महत्वपूर्ण लिंक
All Latest Update Link : Click Here
Official Website Link : Click Here
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको Partially Confirm Ticket के बारे में सभी जानकारी विस्तार और सरल भाषा में उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है. यह लेख आपको अच्छा लगा है, तो आप इस लेख को अपने परिजनों और मित्रों को भी शेयर जरूर की जिएगा, आपका एक शेयर से बहुत से जरूरतमंद लोगों की सहायता हो सकती है.
मेरा नाम Samsher Raza है, में पिछले 10 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर योजना, जॉब, एजुकेशन और फाइनेंस से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद



