EMRS Admit Card 2025: ईएमआरएस स्कूल भर्ती हुआ एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी जारी, चेक करें यहां से

EMRS Admit Card 2025: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक 13 दिसंबर 2025 ,14 दिसंबर 2025 और 21 दिसंबर 2025 को किया जाएगा. इस भर्ती में कुल 7267 पदों का आयोजन किया गया है. ईएमआरएस स्कूल भर्ती के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है, जिससे अभ्यर्थी  चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा कब और किस शहर में आयोजित होगी और इस परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से 2 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे.

EMRS Admit Card 2025 की जानकारी

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 19 सितंबर से लेकर 28 अक्टूबर 2025 तक भरे गए थे. आपको यह जानकर खुशी होगी कि ईएमआरएस स्कूलों में प्रिंसिपल, पीजीटी ,टीजीटी ,फीमेल स्टाफ नर्स , हॉस्टल वार्डन, अकाउंटेंट ,लैब अटेंडेंट ,जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए भी कुछ पद है तथा उनके लिए 7267 पद रखी गई है. इसमें सभी राज्यों के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन किये थे.

EMRS Admit Card 2025 Short Overview

भर्ती नाम 
EMRS Staff Selection Vacancy 2025
किसके द्वारा शुरू National Education Society for Tribal Students (NESTS)
पदों की संख्या7267 पदों
Official Website Click

अगर आप ऐसी ही अन्य सरकारी रोजगार हर दिन खोज रहे हैं, तो आप हमारे इस Railway NTPC Graduate Level Vacancy 2025 को भी पढ़ सकते हैं, आपको हमारी इस रोजगार वेबसाइट पर हर तरह की सरकारी रोजगार की जानकारी सबसे पहले दी जाती है, इसलिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े.

EMRS Admit Card 2025 Exam Dates and Time

ईएमआरएस स्कूल भर्ती के लिए परीक्षा तिथि 13 दिसंबर 2025, 14 दिसंबर और 21 दिसंबर 2025 को आयोजित हो गई है जिसमें 13 दिसंबर को परीक्षा दूसरी पाली मे जबकि 14 और 21 दिसंबर 2025 को परीक्षा दोनों पाली में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से आरंभ होगी. ईएमआरएस स्कूल भर्ती के लिए एग्जाम सिटी की जानकारी परीक्षा तिथि से पहले यानी 15 दिन पहले जारी की जाएगी लेकिन एडमिट कार्ड परीक्षा के 2 दिन पहले ही जारी की जाएगी.

DATE OF EXAMINATIONPOSTTIMINGSDURATION
13.12.2025PRINCIPAL14.30 TO 16.30 HOURS02.00 HOURS
13.12.2025ACCOUNTANT14.30 TO 16.30 HOURS02.00 HOURS
14.12.2025PGT09.00 TO 11.30 HOURS02.30 HOURS
14.12.2025TGT & MISC. TEACHERS14.30 TO 17.00 HOURS02.30 HOURS
21.12.2025HOSTEL WARDEN09.00 TO 11.00 HOURS02.00 HOURS
21.12.2025FEMALE STAFF NURSE09.00 TO 11.00 HOURS02.00 HOURS
21.12.2025JR. SECRETARIAT ASSISTANT14.30 TO 16.30 HOURS02.00 HOURS
21.12.2025LAB ATTENDANT14.30 TO 16.30 HOURS02.00 HOURS

ईएमआरएस स्कूल भर्ती का आयोजन किस शहर में की जाएगी. इसकी जानकारी 28 नवंबर 2025 को जारी कर दी गई है, और जिन अभ्यर्थियों ने ईएमआरएस स्कूल भर्ती के लिए आवेदन किया है. वह सभी चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा कब और किस शहर में आयोजित की जाएगी, जबकि एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से ठीक 2 दिन पहले जारी किए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. चेक करने के लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अपलोड करना पड़ेगा, जिससे उनके परीक्षा कब और कहां होने वाली है. इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

EMRS Admit Card 2025 Download Steps

ईएमआरएस स्कूल परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को अपना एडमिट कार्ड और एक फोटो और अपना पहचान पत्र या आधार कार्ड जरूर होना चाहिए इसके साथ ही परीक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन भी करना होगा. एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें यह नीचे बताया गया है, इसे ध्यान से पढ़ें:

  • सबसे पहले एकलव्य बोर्ड रेजिडेंशियल स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद अभ्यर्थी को EMRS एडमिट कार्ड 2025 के लिंक पर क्लिक करना है.
  • फिर अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर ,पासवर्ड और सिक्योरिटी  पिन लिखकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है. 
  • ऐसा करने से व्यक्ति का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा और वह अब अपने एडमिट कार्ड चेक कर सकता है उसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख सकते हैं.

EMRS Admit Card 2025 Links

EMRS Exam CityCheck here
EMRS Admit Card 2025Update soon

निष्कर्ष

यदि आपको EMRS Admit Card 2025 Download लेख रोजगार के दृष्टिकोण से उपयोगी लगा, तो आप इस रोजगार लेख को अपने आस-पास के अन्य लोगों के साथ शेयर करके उनकी मदद कर सकते हैं.

Leave a Comment